प्राथमिक विद्यालय मोरना सैक्टर 35 में आयोजित होगी अकादमिक स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट प्रतियोगिता

प्राथमिक विद्यालय मोरना सैक्टर 35 में आयोजित होगी अकादमिक स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट प्रतियोगिता।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 3 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोरना सेक्टर 35 नोएडा विकास खण्ड बिसरख मे 6-14 आयु वर्ग के प्राथमिक विद्यालयांे के विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्याॅग बच्चो के लिए अकादमिक स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में सुलेख, चित्रकला, रस्साकसी, नृत्य एवं गायन, गणित दौड़, कुर्सी दौड़, ट्राईसाईकिल दौड आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेंगा।


उन्हांेने जनसामान्य व विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्याॅग बच्चो के अभिभावकों का यह भी आहवान किया कि है कि उक्त आयोजन में अपने बच्चों को प्रतिभाग कराये तथा स्वयं भी उपस्थित होकर बच्चों का हौसला बढ़ाये। आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मे विजयी बच्चो को पुरस्कृत किया जाय


Popular posts
रिपोर्ट / बीएसएनएल, एमटीएनएल के खिलाफ कुछ वेंडर दिवालिया अदालत जाने का विचार कर रहे
बर्थडे प्लान / जूही चावला ने फैन्स से की कावेरी कॉलिंग कैम्पेन से जुड़ने की अपील, 10 लकी फैन्स से करेंगी मुलाकात
अपकमिंग / अजय देवगन बना रहे हैं रामसे ब्रदर्स पर फिल्म, 'दि रामसे बायोपिक' होगा नाम
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फेलिक्स अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना में बेहतरीन इलाज के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।