अपकमिंग / अजय देवगन बना रहे हैं रामसे ब्रदर्स पर फिल्म, 'दि रामसे बायोपिक' होगा नाम

बॉलीवुड डेस्क. भारत में हॉरर मूवीज का साम्राज्य खड़ा करने वाले रामसे भाईयों के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। 'दि रामसे बायोपिक' नाम की फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। अजय के अलावा प्रीति सिन्हा भी प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म का हिस्सा रहेंगी।


70 और 80 के दशक में लो बजट हॉरर फिल्में बनाने वाले रामसे ब्रदर्स की कहनी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। फिल्म की सह निर्माता प्रीति सिन्हा ने बताया कि कहनी के लिए परिवार से राइट्स ले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम रामसे परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। रामसे भाईयों ने अब 30 से ज्यादा हॉरर फिल्मों का निर्माण किया है। 


Popular posts
रिपोर्ट / बीएसएनएल, एमटीएनएल के खिलाफ कुछ वेंडर दिवालिया अदालत जाने का विचार कर रहे
बर्थडे प्लान / जूही चावला ने फैन्स से की कावेरी कॉलिंग कैम्पेन से जुड़ने की अपील, 10 लकी फैन्स से करेंगी मुलाकात
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फेलिक्स अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना में बेहतरीन इलाज के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय मोरना सैक्टर 35 में आयोजित होगी अकादमिक स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट प्रतियोगिता